इन्दौर । करीब साढ़े तीन -चार दशक पहले गुजराती कॉलेज इन्दौर की आर्टस् कॉमर्स, साइन्स और लॉ फेकल्टी में मस्ती करने वाले, छात्रसंघ चुनाव में पेनल लड़ाने वाले और हर तरह की तिकड़म कर अपने गुट का दबदबा बनाये रखने वाले पूर्व छात्र-छात्राएं च पेनल संयोजक जब एक साथ मिले तो चार दशक पुरानी सुनहरी यादों की चमक से सबके चहरें खिल उठे।
गुजराती कॉलेज की सभी फेकल्टी के पूर्व छात्र-छात्राएं महेश्वर के लिये नसिया रोड़ स्थित कॉलेज परिसर से जलेबी पोहे के नाश्ते के बाद ढोलक की थाप पर खूब थिरके। मिंडा पेनल के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिंडा ने हरी झंडी दिखाकर बस और कारों के काफिले को रवाना किया। उस जमाने की यादों के साथ सदाबर गीत गुनगुनाते काफिला जामगेट पर पर भुट्टों का आनंद लेते हुये महेश्वर के नर्मदा भवन पर पहुंचा तो तिलक और अंगवस्त्र के साथ लोकेन्द्र छाजेड़ और मित्र मण्डल ने स्वागत किया। चाय नाश्ते के बाद यादों को साझा करने का दौर चला। मंच पर नगर पालिका महेश्वर के अध्यक्ष हेमंत जैन तथा प्राचार्य डॉ. शशि भण्डारी पूर्व छात्र व पूर्व प्राचार्य डॉ. अरविन्द पाल, प्रोफेसर गीतें आदि के प्रति हर छात्र ने सम्मान भाव प्रकट किया। बाद में कीर्ति राणा, रामेश्वर गेंदर, अनिल शर्मा 'बंटी', पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, बालकृष्ण अरोरा लालू, पूर्व डी.आई.जी. धर्मेन्द्र चौधरी, लेबर जज सुबीर यादव, नंदकिशोर शर्मा, राजेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह बैस, एडव्होकेट कमल गुप्ता, जगदीश प्रसाद तापड़िया, शरद काले, इकबालसिंह गांधी, प्रेमनारायण पटेल, हापुड़ से आई सुनीता शर्मा, बड़ौदा से आई कला गोयल, भोपाल से आई स्मिता त्रिवेदी, पूर्व पार्षद सुशीला जामले, रामदास गर्ग, राजकिशोर हार्डिया आदि ने यादें साझा कीं। अहमदाबाद से सुनीता पटेरिया ने लिखा मार्मिक पत्र विजय अड़ीचवाल ने पड़कर सुनाया। लक्ष्मीकांत बंग ने आयोजक लोकेन्द्र छाजेड़ के लिये भिजवाया सम्मान पत्र भेंट किया। बाद में इन सभी छात्रों ने शाल, पगड़, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर लोकेन्द्र छाजेड़ का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विजय अड़ीचवाल ने किया। दिवंगत छात्र पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे, महेन्द्र बापना, कल्पेश याग्निक, योगेन्द्र जोशी, मोतीलाल सुखाड़िया, प्रदीप अजमेरा, कन्हैयालाल शर्मा, प्रमोद बैरी, लक्ष्मीकांत बैरछा आदि का स्मरण कर श्रद्धांजलि दी।
इकबालसिंह गांधी ने रियूनियन का अगला सम्मेलन उज्जैन में करने के साथ ही सभी मित्रों से शामिल होने का अनुरोध किया। शाम को नौका भ्रमण, राज राजेश्वर मंदिर के दर्शन पश्चात् मालवी भोजन का लुत्फ उठाने के बाद अगले साल उज्जैन में मिलने का वादा, छाजेड़ मित्र मण्डल का आभार व्यक्त कर सभी मित्र इन्दौर के लिये रवाना हो गये।
'गुजराती कॉलेजः सुनहरी यादें' ग्रुप के माध्यम से विजय अड़ीचवाल करीब 6 महीने से व्हाट्स एप के जरिये एक-दूसरे को जोड़ने मे लगे हुये थे। स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, छात्र नेता रामेश्वर गेंदर, अनिल शर्मा 'बंटी', महेश पटेल, नंदकिशोर शर्मा आदि को इस रि-यूनियन के लिये अलग-अलग जिम्मेदार सौंपी गई थी। महेश्वर में इन पूर्व छात्रों के स्वागत भोजन आदि की पूरी व्यवस्था पूर्व छात्र नेता लोकेन्द्र छाजेड़ और करही के उनके मित्रों ने संभाल रखी थी।अंत में आमंत्रितों को स्टेट प्रेस क्लब द्वारा फलदार पौधे भेंट किये गए।